दहेज पीड़िता ने करीब 11 माह मौत से संघर्ष के बाद दम तोड़ा

Dowry victim died after fighting for almost 11 months
दहेज पीड़िता ने करीब 11 माह मौत से संघर्ष के बाद दम तोड़ा
दर्दनाक दहेज पीड़िता ने करीब 11 माह मौत से संघर्ष के बाद दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चाैथे माले से गिरी विवाहिता की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि, दहेज नहीं मिलने के कारण उसे चौथी मंजिल से धक्का देकर गिराया गया था। प्रकरण गंभीर होने के बावजूद हुड़केश्वर थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। मृतका करिश्मा साकेत तामगाड़गे (27) न्यू नरसाला रोड शारदा कॉम्पलेक्स निवासी है। 20 अगस्त 2020 को करिश्मा की शादी साकेत से हुई थी। साकेत सॉॅफ्टवेयर इंजीनियर है। पुणे की एक कंपनी के लिए वह काम करता है। उसका पुणे आना-जाना लगा रहता है। अपने मृत्यु पूर्व बयान में करिश्मा ने बताया है कि, शादी में दहेज नहीं देने के कारण उसे पति साकेत, ससुर भीमराव तामगाड़गे, सास ललिता, ननद प्राची वासनिक और नंदोई राहुल वासनिक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। घटना के दिन 23 दिसंबर 2020 को तामगाड़गे परिवार में पारिवारिक कलह जारी थी। 

शाम को बालकनी में खड़ी थी

शाम करीब 4 बजे जब वह बालकनी में खड़ी थी, तभी चाय के बहाने ससुर बालकनी में आया और मौका पाकर करिश्मा को धक्का देने का आरोप है। करिश्मा चौथी मंजिल से सिर के बल नीचे गिरने के बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां करीब 11 माह जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार रविवार को उसने अंतिम श्वास ली। उसकी मौत हो गई। 
 

Created On :   9 Nov 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story