बांग्ला नववर्ष उत्सव में शामिल होने पन्ना के कुंजवन पहुंचे बंगाल के दर्जनों साधु-संत

Dozens of sages and saints of Bengal reached Kunjwan of Panna to participate in the Bengali New Year festival
बांग्ला नववर्ष उत्सव में शामिल होने पन्ना के कुंजवन पहुंचे बंगाल के दर्जनों साधु-संत
पन्ना बांग्ला नववर्ष उत्सव में शामिल होने पन्ना के कुंजवन पहुंचे बंगाल के दर्जनों साधु-संत

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर से लगे कुंजवन में बांग्ला नववर्ष के अवसर पर चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। बांग्ला नववर्ष उत्सव के तीसरे दिन अनोखे वाद्य यंत्रों और हरे कृष्णा-हरे रामा की धुन में बंगाली साधु संत और श्रद्धालु जमकर नाचे। बता दें कि पवित्र नगरी पन्ना से लगे व हाल ही में पन्ना नगर पालिका में शामिल हुए बंगाली बाहुल्य कुंजवन में प्रत्येक वर्ष बांग्ला नववर्ष के अवसर पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।  विगत 2 वर्षों तक कोरोना संक्रमण के चलते यह आयोजन प्रतिबंधों और भय के साए में साधारण तरीके से मनाए गए। कार्यक्रम में बाहरी साधु संत और श्रद्धालु भी नहीं आ पाए। दो वर्ष बाद प्रतिबंध मुक्त और भय मुक्त नववर्ष उत्सव के लिए यहां पन्ना जिले से लेकर पश्चिम बंगाल कोलकाता तक से साधु संत और श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। जिसके चलते यहां का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय देखा जा रहा है। लोग अनोखे वाद्य यंत्रों और संगीत की धुन में दिन-रात नाच गा रहे हैं और भक्ति में खोए हैंं। 
 

Created On :   25 April 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story