पीजी कोर्स के लिये डॉ. अमित पाण्डेय का हुआ चयन

पीजी कोर्स के लिये डॉ. अमित पाण्डेय का हुआ चयन
पन्ना पीजी कोर्स के लिये डॉ. अमित पाण्डेय का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नीट पीजी २०२१ की परीक्षा मे सफलता प्राप्त करते हुये पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी होनहार चिकित्सक डॉ. अमित पाण्डेय का चयन मध्य प्रदेश कम्बान्ड पीजी कांसिलिंग २०२१ से पीजी कोर्स के लिये नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर के लिये हुआ है। वह मेडिसीन कोर्स(एमडी) जनरल मेडिसीन विषय से चिकित्सा मे पीजी की पढ़ाई पूरी करेगें। पन्ना शहर निवासी होनहार युवा चिकित्सक डॉ.अमित पाण्डेय कृषि उपज मंडी पन्ना की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना- विष्णु पाण्डेय के पुत्र है। युवा चिकित्सक श्री पाण्डेय के पीजी कोर्स के लिये चयनित होने पर जिले जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, नगरवासियों ने उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनायें की हैं। 

Created On :   25 April 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story