डॉ. मराठे ऑनलाइन देंगे नि:शुल्क सलाह, आयुर्वेदिक शिविर का भी आयोजन

डॉ. मराठे ऑनलाइन देंगे नि:शुल्क सलाह, आयुर्वेदिक शिविर का भी आयोजन
डॉ. मराठे ऑनलाइन देंगे नि:शुल्क सलाह, आयुर्वेदिक शिविर का भी आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में जारी लॉकडाउन के कारण नागरिकों को सेहत संबंधी परेशानियों में डॉक्टर तक पहुंचना कठिन हो गया है। ऐसे में लोग छोटी-मोटी शिकायतें लेकर क्लीनिक पहुंचने से बच रहे हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं की पूरी देखभाल जरूरी है। ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकॉलजिस्ट सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. वैदेही मराठे ने बताया कि लॉकडाउन स्थिति के कारण किसी गर्भवती महिला को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सोसायटी ऑनलाइन सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यूं तो अधिकतर डॉक्टर अपने-अपने मरीजों से संपर्क में हैं, पर ऐसे समय में निर्धन वर्ग की महिलाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए सोसाइटी के कई सदस्यों ने सेवा देने पर हामी भर दी है। सोसाइटी की ओर से डॉक्टर हर दिन तय समय पर ऑनलाइन सलाह देंगी। इसके साथ सोसाइटी की ओर से मासिक चक्र को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं। हर सेशन में बड़ी संख्या में महिलाएं इसमें शामिल हो रही हैं।  
 
आयुर्वेदिक शिविर का किया आयोजन

उधर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से अनेक औषधियों से आयुर्वेदिक उपचार किया जा रहा है। विधायक कृष्णा खोपड़े द्वारा नंदनवन स्थित अायुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के सौजन्य से  क्वेटा कॉलोनी स्थित पाटीदार भवन में उपचार कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, उपमहापौर मनीषा कोठे, चंदन गोस्वामी, अभिरुचि राजगिरे उपस्थित थे। कैम्प में शरीर का तापमान जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया तथा आयुर्वेदिक औषधि दी गई। हर मौसम में मधुमेह, गर्भवती महिला, कैंसर, दमा तथा अनेक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को कोरोना से बचने के उपाय बताए गए।

Created On :   17 May 2020 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story