- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉ. मेश्राम ने कहा- युवाशक्ति ही...
डॉ. मेश्राम ने कहा- युवाशक्ति ही राष्ट्रशक्ति, राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, मौदा. श्रीराम ग्रामविकास शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्रीमती राजकमल बाबूराव तिड़के महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। संस्था के सचिव तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रसन्ना (राजाभाऊ)तिडके के मार्गदर्शन व प्राचार्य डॉ. अभय भक्ते की अध्यक्षता में हुए शिविर का समापन कार्यक्रम कॉलेज परिसर में 29 मार्च को किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. मुकुंद मेश्राम ने शिविर के कार्यांे की समीक्षा करते हुए कहा कि, आज की युवाशक्ति ही गांव, समाज व राष्ट्र निर्माण करणे की दृष्टि से राष्ट्र की अनमोल शक्ति है। ऐसे शिविर के माध्यम से योग्य छात्रों को समय के साथ सही मार्गदर्शन मिलने से व्यक्तिमत्व विकास, मजबूत राष्ट निर्माण में सहयोग मिलता है। श्रीमती राजकमल बाबुराव तिडके महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय भक्ते ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में रासेयो का कार्य प्रेरणादायी है। माता-पिता की प्रेरणा व मार्गदर्शन लेकर छात्र का व्यक्तिमत्व विकास होता है, इसलिए व्यक्ति या छात्र को सबसे पहले माता-पिता की प्रेरणा से ही आगे बढ़ना चाहिए। छात्र जीवन से नई सीख लेकर राष्ट्र, समाज आदि के सर्वांगीण विकास का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत डफर द्वारा स्वयंसेवक द्वारा शिविर में किए गए कार्य की जानकारी प्रास्ताविक के माध्यम से दी। शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक, स्वयंसविकाओं ने गाजर घास निर्मुलन व स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौदा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे, उपनिरीक्षक जगदीश बिरोले,पुलिस कॉन्स्टेबल ओमकार तिरपुडे आदि द्वारा पुलिस स्टेशन के विविध विभाग की जानकारी तथा सड़क सुरक्षा, आत्म सुरक्षा ,यातायात नियम की जानकारी भी दी गई। मौदा ग्रामीण रुग्णालय के डॉ. पाटील के सहयोग से स्वयंसेवक छात्र द्वारा रुग्णालय परिसर मंे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। स्वयंसेवक छात्रों को पर्यावरण संस्कार, श्रम के महत्व, रास्ता सुरक्षा, स्त्री शक्ति, शक्ति स्वास्थ्य सुरक्षा विषयक जानकारी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने स्त्री सुरक्षा, किसान आत्महत्या, मतदान के महत्व अन्याय-अत्याचार, गरीबी आदि विषयो पर पथनाट्य पेश करके जनजागृति की। समापन कार्यक्रम में प्रगति बोंद्रे, सृष्टि ठाकरे, शिवशंकर धावडे, साजन शेंडे व प्रदीप्त चव्हाण ने अपने मनोगत व्यक्त किए। संचालन संजीवनी मेश्राम ने व आभार आरजु पेलणे ने माना। सफलतार्थ डॉ. मोहिते, डॉ. वाघ, डॉ. पोटफोडे, डॉ. झाडे, डॉ. बोरकर, डॉ. चव्हाण, डॉ. संध्या घाडगे, डॉ. गाडगे, डॉ. नाईक, प्राध्यापक संजय गावंडे, गायकवाड़, प्रा. आंबिलडुके, गजभिये, बोरकर आदि ने प्रयास किया।
Created On :   30 March 2022 9:04 AM IST