4 इंच बारिश में ड्रेनेज सिस्टम चारों खाने चित, शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जहाँ पानी नहीं भरा

Drainage system around 4 inches of rain, there is no part of the city where there is no water
4 इंच बारिश में ड्रेनेज सिस्टम चारों खाने चित, शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जहाँ पानी नहीं भरा
4 इंच बारिश में ड्रेनेज सिस्टम चारों खाने चित, शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जहाँ पानी नहीं भरा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस साल औसत से कम बारिश अभी तक हुई और लोग यही उम्मीद लगाये थे कि अच्छी बारिश हो, ताकि उमस भरी गर्मी खत्म हो और जल स्रोत्र कुछ भर सकें। बारिश की बेरुखी का यह सिलसिला रविवार की रात  कुछ खत्म होता दिखा पर  यह बरसात रात में ही  कुछ इलाकों में कहर बनकर टूट पड़ी। 4 इंच के करीब हुई बरसात ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की कलई खोल कर रखी दी। शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं रहा जहाँ रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक जल प्लावन की स्थिति नहीं बनी। आफत की बरसात में कहीं-कहीं लोगों के जान के लाले पड़ गये। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने शहर के अंदर ही करीब 60 लोगों को नाव और पतवार के सहारे घरों से निकाला। 
जबलपुर स्मार्ट सिटी का पानी निकासी का तंत्र कितना घटिया है यह हमारे सामने एक बानगी है। यह अव्यवस्था दर्शाती है कि स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार लोग सालों से  सिर्फ कागजों में नालों की सफाई कर रहे हैं। नये नाले निर्माण और उनकी समय-समय पर सफाई यह सब रस्मअदायगी ही है। मौलिक रूप से इस दिशा में कुछ नहीं होता है। कल्पना कीजिए यदि 10 और 12 इंच पानी गिर जाए तो वह दिन दूर नहीं जब लाखों की आबादी घरों में कैद हो सकती है। कई मौत के मुँह में भी समा सकते हैं। 
 शहर में बीती रात से सोमवार की सुबह तक जो बदतर हालात पैदा हुये वह बताते हैं कि नगर निगम ने गुजरे  सालों में कोई सबक नहीं सीखा। जो रवैया अधिकारियों का है तो जनप्रतिनिधियों का भी यही आलम है। वोटों की फसल काटने के बाद ये सालों नदारद रहते हैं। पीड़ा बताने पर आरोप और प्रत्यारोप का जो दौर शुरू होता है वह परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। 
 

Created On :   18 Aug 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story