एसडीएम-तहसील दफ्तर बंद होते ही होती है शराबखोरी

Drinking takes place as soon as the SDM-Tehsil office is closed
एसडीएम-तहसील दफ्तर बंद होते ही होती है शराबखोरी
एसडीएम-तहसील दफ्तर बंद होते ही होती है शराबखोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस समय साफ-सफाई और सावधानी की ज्यादा जरूरत है, ऐसे समय में भी एसडीएम-तहसील कार्यालय में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। दूसरी तरफ दफ्तर बंद होने के बाद यहाँ शराबखोरी भी शुरू हो जाती है। आलम यह है कि आधे शहर का एरिया कव्हर करने वाले विजयनगर हाट बाजार स्थित कार्यालय में एसडीएम और तहसीलदार सहित कई जिम्मेदारी अधिकारी बैठते हैं। 
लोगों का कहना है कि जिन अधिकारियों के ऊपर शहर की जिम्मेदारी है वे अपनी नाक के नीचे हो रही गंदगी और शराबखोरी पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि गंदगी कहीं दिखनी नहीं चाहिये और साफ-सफाई का हर आदमी को पूरा ख्याल रखना है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि अधिकारी कुछ समय के लिये ऑफिस पहुँचते हैं जिस कारण उन्हें गंदगी नहीं दिखती। लेकिन जो लोग अपने काम से इस ऑफिस में पहुँच रहे हैं उनका बुरा हाल है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये जो जरूरी उपाय हैं वे शासकीय कार्यालय में किये जाने चाहिये, जिससे अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आने-जाने वाले भी सुरक्षित रहें। 

Created On :   8 Aug 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story