- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्रामगंज में ट्रक का टायर फटने से...
विश्रामगंज में ट्रक का टायर फटने से ड्राइवर-क्लीनर घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ के विश्रामगंज में 12 चक्का ट्रक का टायर के फटने से ड्राइवर व क्लीनर के घायल होने की जानकारी सामने आई है। ट्रक ड्राइवर से प्राप्त जानकारी के अनुआर बीती रात ट्रक ड्राइवर मोहन कुशवाहा पिता झल्लू कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी छोटी गुरहटी तहसील नागौद जिला सतना नागौद से ट्रक लेकर अजयगढ की ओर आ रहा था। घाटी उतारने के पश्चात ट्रक को विश्रामगंज के पास खडा कर उसके टायर चेक करने अपने क्लीनर रामकेश कुशवाहा पिता छोटे लाल के साथ ट्रक के अंदर पहिये के पास गए तभी टायर फट गया और ट्रक चालक मोहन व क्लीनर रामकेश घायल हो गये। डायल 100 वाहन ने दोनों को अजयगढ अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक ड्राइवर के आंख, कान और सिर में चोटें आईं हैं। वहीं क्लीनर के सिर में चोट आई है। फिलहाल दोनो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
Created On :   18 May 2022 4:15 PM IST