ड्रोन कैमरे से हड़तालियों पर नजर, आयुध  कर्मी बोले- बाल बच्चों सहित सड़क पर उतरेंगे

Drone cameras keep an eye on the strike, personnel said - Children will come on the road with children
ड्रोन कैमरे से हड़तालियों पर नजर, आयुध  कर्मी बोले- बाल बच्चों सहित सड़क पर उतरेंगे
ड्रोन कैमरे से हड़तालियों पर नजर, आयुध  कर्मी बोले- बाल बच्चों सहित सड़क पर उतरेंगे

आयुध निर्माणिओं ने अपनी ताकत दिखाई, कर्मचारियों ने भी बताए मंसूबे
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आयुध कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का काउंटडाउन तकरीबन शुरू हो गया है यही वजह है कि निर्माणी प्रबंधनों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बोर्ड की तरफ से आए निर्देश से तय है कि हड़तालियों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाने वाली है। इस बात की भनक लगते ही आयुध कर्मियों ने भी साफ कर दिया है कि अब वे अपने बाल बच्चों के साथ सड़क पर उतरेंगे। निगमीकरण के मुद्दे को लेकर 12 तारीख से शुरू होने वाली हड़ताल को लेकर प्रशासन और कर्मचारी आमने-सामने आ गए हैं। गुरुवार को निर्माणी बोर्ड से निर्देश दिए गए हैं कि हड़ताल को कंट्रोल करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएँ। 
इसमें कहा गया है कि ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाए, अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया जाए और जहाँ-तहाँ ऐसे बैरिकेड्स लगाए जाएँ कि हड़ताली निर्माणी के गेटों से दूर रखे जा सकें। गेट नंबर 4 में आयोजित की गई द्वार सभा के दौरान श्रमिक नेताओं का कहना रहा कि सरकार अब यदि अवैध तरीके अपनाती है तो इसके उपाय के रूप में सुरक्षा संस्थान के कर्मचारियों को अपने परिवारों के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा। इस अवसर पर यूनियन के अरुण दुबे, राम प्रवेश, राकेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, आनंद शर्मा, अर्नब दासगुप्ता, राजेंद्र चडारिया, अमित चौबे, प्रेम लाल सेन ने बताया कि जो कर्मचारी कोविड-19 के चलते क्वारंटीन किए गए हैं उन्हें भी फोर्सफुली ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा गया है।
 

Created On :   9 Oct 2020 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story