भीड़ को काबू में करने ड्रोन कैमरे से रखी जा रही बस्तियों में नजर

Drone cameras kept in check to control the crowd
भीड़ को काबू में करने ड्रोन कैमरे से रखी जा रही बस्तियों में नजर
भीड़ को काबू में करने ड्रोन कैमरे से रखी जा रही बस्तियों में नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अब सख्ती बरतते हुए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही बस्तियों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस संबंध में एसपी अमित सिंह द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन को प्रभावी ढंग से लागू कराए जाने के िलए पुलिस प्रशासन अब सख्ती के मूड में है। इसी के चलते एसपी ने कहा कि शहर के कुछ प्रमुख थाना क्षेत्रों में जहाँ सघन बस्तियाँ हैं, वहाँ के लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे और घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। अभी तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगोंं के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन किए जाने के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि सिर्फ आवश्क वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें खोलने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, साथ ही सड़कों पर फालतू घूमने वालों से प्रयोजन पूछे जाएँ, वहीं पास धारकों के लिए बाइक में एक व कार में दो लोगों की अनुमति है। इन नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

Created On :   8 April 2020 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story