- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गांजा के हरे पेड़ सहित नशीली दवा...
गांजा के हरे पेड़ सहित नशीली दवा जब्त -अमलाई व कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई मुहिम के तहत कोतवाली व अमलाई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अमलाई पुलिस ने 160 हरे पेड़ गांजा के तथा कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित सीरप व गांजा तथा साहोगपुर पुलिस ने 11.40 किलो गांजा जब्त किया है।
अमलाई पुलिस ने ग्राम झगरहा में जयलाल केवट के घर में दबिश देकर बाड़ी से 160 नग गांजा के हरे पेड़ वजन कुल 56 किलो, कीमत करीब 56 हजार रूपये ज़ब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक कलीराम परते के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह, एएसआई सूर्य प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, भूपेन्द्र अहिरवार, आरक्षक राकेश, ज्योतेन्द्र, जयेन्द्र एवं महिला आरक्षक कंचन सिंह द्वारा की गई।
कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा अंडर ब्रिज पुरानी बस्ती के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमएन 6367 में सवार अर्जुन तिवारी 23 वर्ष एवं निकेश तिवारी 55 वर्ष दोनों निवासी पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर के पास से दो पैकेट जब्त किए। जिनमें 60 सीसी टफरेक्स कफ सिरप 7 हजार 500 रूपये की जब्त किया। धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मप्र औषधी नियंत्रण एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार किया। इसी प्रकार बाणगंगा तिराहा के पास कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3172 को रोका गया। जिसमें दो पुरूष एवं दो महिला बैठे थे। अपना नाम सैफ खान 21 वर्ष निवासी आईजी ऑफिस के पीछे, आमिल खान 24 वर्ष निवासी पाली रोड, शबनम बी 40 वर्ष निवासी आईजी ऑफिस के पीछे एवं रिया खान 19 वर्ष निवासी पाली रोड बताया। वाहन की तलाशी पर डिक्की में गांजा 7 किलो कीमत 49 हजार रूपये का मिला। जिस पर पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया।
Created On :   25 Jun 2020 3:15 PM IST