तेल के कैन में लाया जा रहा था ड्रग्‍स, तीन गिरफ्तार

Drugs were being brought in oil cans, three arrested
तेल के कैन में लाया जा रहा था ड्रग्‍स, तीन गिरफ्तार
मुंबई तेल के कैन में लाया जा रहा था ड्रग्‍स, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अफगानिस्‍तान से आ रही ड्रग्‍स की बड़ी खेप जब्त की गई है। हेरोइन का आयात कर उसे तेल के कैन में लाया जा रहा था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर कंटेनर की जांच की। इस दौरान 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।बताया जा रहा है कि पिछले महीने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त की गई 3,000 किलो हेरोइन के मामले की तरह ही इसे अफगानिस्तान से आयात किया गया है। संभावना जताई गई है कि पहली खेप को तेल की कैन में छिपाकर लाया गया है। डीआरआई के मुताबिक कंटेनर को कंधार से आयात किया गया और दक्षिण मुंबई स्थित मस्जिद बंदर की कंपनी के पते पर मंगवाया था।

Created On :   10 Oct 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story