निर्वाचन क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित

Dry day declared in the constituency
निर्वाचन क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित
शहडोल निर्वाचन क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित

डिजिटल डेस्क,शहडोल। निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व 23 जून की दोपहर 3 बजे से 25 जून को मतदान, मतगणना समाप्ति तक जनपद पंचायत सोहागपुर की भौगोलिक सीमा में स्थित एवं भौगोलिक सीमा से 5 किलोमीटर की परिधि में शराब दुकान क्रमांक एक, दो, तीन, बलपुरवा, सोहागपुर, सिंहपुर रोड, स्टेशन रोड, धनपुरी नंबर एक, कंपोजिट मदिरा दुकान धनपुरी, बुढ़ार व देशी व विदेशी मंदिरा भंडारागार शहडोल, एफएल दो व तीन, भांग दुकान व वाईन शॉप से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित किया गया है।
 

Created On :   23 Jun 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story