- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्राय रन : 2 घंटे में अहम 12...
ड्राय रन : 2 घंटे में अहम 12 कदम और लक्ष्य सफलता से हासिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड का टीका जल्द ही आने की उम्मीद है। टीकाकरण प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ‘ड्राय रन’ के माध्यम से पूर्वाभ्यास कराया गया। शहर के केटी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मनपा स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा डागा अस्पताल व कामठी ग्रामीण रुग्णालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड के टीकाकरण का प्रदर्शन किया। तीनों केंद्रों पर सुबह 9 से 11 बजे तक ‘ड्रॉय रन’ किया गया।
आयुक्त ने ली पूरी जानकारी
मनपा की ओर से केटी नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. की उपस्थिति मेंं प्रात्यक्षिक (डेमो) किया गया। आयुक्त ने इस दौरान टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली तथा शासन के निर्देशों के अनुसार की गई तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रक्रिया के दौरान आ रही समस्याओं को चिह्नित करने व उसे दूर करने संबंधी आवश्यक बातों को नोट करने के लिए कहा, ताकि ऐन वक्त पर ऐसी परेशानी से सामना होने पर किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
1.टीका लगाने के पहले नियमों का पालन करने तथा आधा घंटा डॉक्टर की निगरानी में रहने के बारे में बताया गया। 2.घर जाने के बाद दिक्कत होने पर स्वास्थ्य अधिकारी अथवा 108 टोल फ्री नंबर पर फोन करने की जानकारी दी गई। 3.टीका लगाने के बाद सिरिंज कट करके कचरा पेटी में डाली गई। व्यक्ति को निगरानी कक्ष में आधा घंटा रखा गया।
इनकी रही उपस्थिति : केटी अस्पताल में ड्राय रन दौरान स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जयस्वाल, मनपा में अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, संजय निपाने, मनपा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सोलोकर, धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे आदि उपस्थित थे।
समन्वयक डॉ. गोवर्धन नवखरे, अतिरिक्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय जोशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. साजिद खान, केटी नगर नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. ग्रीष्मा अग्रवाल, आरसीएच अधिकारी डॉ. वैशाली मोहकर, धरमपेठ जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला पुरी, फार्मासिस्ट सौरभ पाचपोर आदि उपस्थित थे। रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी
शासन के निर्देशों पर ड्राय रन लिया गया। दिशा-निर्देशाें का पूरी तरह पालन कर सफलतापूर्वक पूरा हुआ। संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण करने के बाद जायजा लिया। सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। आगे जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, उसका पालन किया जाएगा। -राधाकृष्णन बी. आयुक्त, मनपा
ऑनलाइन पद्धति से प्रत्येक केंद्र पर 25-25 लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया।
कागजातों का अवलोकन किया और स्वास्थ्य विभाग से संबंधितों को संदेश भेजे गए।
संबंधित ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर संदेश दिखाया, टीकाकरण के लिए बुलाए जाने की बात कही।
कागजी पुष्टि होने के बाद बनाई गई व्यवस्था के तहत उसके शरीर का तापमान चेक किया।
आगंतुक का हाथ सैनिटाइज करने के बाद टोकन नंबर देकर प्रतीक्षा कक्ष में प्रतीक्षा करने को कहा।
प्रतीक्षालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर करते हुए संबंधित व्यक्ति को उचित स्थान पर बैठाया।
टोकन नंबर के अनुसार, टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। पहचान-पत्र से उस व्यक्ति की पुष्टि की गई।
ओटीपी के आधार पर सही घोषित करते हुए टीका लगाने के लिए टीकाकरण अधिकारी के पास भेजा।
अधिकारी ने व्यक्ति को टीके के संबंध में जानकारी दी और कहा-घबराएं नहीं।
डागा अस्पताल डेढ़ घंटे लेट
कोरोना वैक्सीन ड्राय-रन के दौरान डागा रुग्णालय के केंद्र पर अव्यवस्था खुलकर सामने आ गई। सुबह 9 बजे ड्राय रन शुरू होने वाला था, लेकिन लगभग डेढ़ घंटे विलंब से इसकी शुरूआत हुई। कोविड नियमों का भी पालन होते नहीं दिखा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम अपने समय पर ठीक 9 बजे डागा पहुंची। उस समय वहां किसी भी तरह की तैयारी नहीं थी। जब गाड़ी पहुंची, तो वार्ड में बेड पर चादर डाला जा रहा था। एक सुरक्षा रक्षक थर्मल स्कैनर लिए खड़ा था। उसकी बैटरी चार्ज नहीं थी। मीडिया के सामने अव्यवस्था को देख नागपुर विभाग के स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जयस्वाल ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। डागा में डॉ. जयस्वाल 9.45 बजे वैक्सीनेशन केंद्र में पहुंचे। केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के गार्ड ने हाथ में ग्लब्ज भी नहीं पहने थे। चेक लिस्ट अनुसार जांच करने के बाद दूसरे एक सुरक्षा गार्ड ने धीरे से ग्लब्ज निकालकर दिए। मीडिया के सामने अव्यवस्था उजागर होने पर डॉ. जयस्वाल ने कहा-कमी दूर कर लेंगे। मनपा के लसीकरण क्षेत्र नियंत्रक मोनाली कावलकर, डागा की परिचारिका नीता मुरारकर ने करिश्मा घोडमारे को प्रतीकात्मक वैक्सीन का पहला डोज दिया।
उप जिला अस्पताल में जिलाधिकारी ने लिया जायजा
कोविड-19 टीकाकरण का ‘ड्राय रन’ शनिवार को कामठी के उपजिला अस्पताल में हुआ। ऑफिस सुपरिंटेंडेंट राजेंद्र वैरागडे पर पहला प्रयोग किया गया। ड्राय रन में कुल 25 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया था।
848 स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन : कामठी तहसील में 848 कर्मचारियों काे वैक्सीन दी जाएगी। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के 412 महिला-पुरुष कर्मचारियों को डोज दिए जाने की जानकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई।
यह है प्रक्रिया : इसके लिए ‘कोविड फॉर वैक्सीलेशन’ नाम के एप में डोज दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्रेशन करना होता है। जब तक एप में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, तब तक उस व्यक्ति को डोज लगाया नहीं जा सकता।
Created On :   3 Jan 2021 3:06 PM IST