एएसपी सहित डीएसपी की पत्नी व ड्राइवर भी संक्रमित - कार्यालय पहले से है सील, अब नए संपर्कियों की तैयार हो रही लिस्ट

DSPs wife and driver also infected with ASP - Office is already sealed
एएसपी सहित डीएसपी की पत्नी व ड्राइवर भी संक्रमित - कार्यालय पहले से है सील, अब नए संपर्कियों की तैयार हो रही लिस्ट
एएसपी सहित डीएसपी की पत्नी व ड्राइवर भी संक्रमित - कार्यालय पहले से है सील, अब नए संपर्कियों की तैयार हो रही लिस्ट

डिजिटल डेस्क शहडोल । उप पुलिस अधीक्षक के बाद उनकी पत्नी, वाहन चालक के साथ उनके संपर्क आईं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में तीनों को पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही डीएएपी संक्रमित पाए गए थे। उनके कांट्रेक्ट में आए लोगों के सेंपल लिए गए थे। कलेक्टर व एसपी सहित दर्जन भर लोगों की जांच में कलेक्टर व एसपी की रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई थी, लेकिन उक्त तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है। अब इन तीनों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है। ऑफिस को कल ही सील कर काम काज का संचालन पुराने कंट्रोल रूम से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डीएसपी हाईकोर्ट के काम से जबलपुर गए थे। वहां से 29 जुलाई को वापस लौटे थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कोरोना के कुल केस 92 हो गए हैं। इनमें से 58 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 34 हैं।
अनूपपुर- दो और मरीज हुए स्वस्थ
अनूपपुर में 13 वर्षीय बालिका सहित 29 वर्षीय महिला ने गुरुवार को कोरोना को शिकस्त देकर अपने गृह क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार दोनों को अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। जि़ले में अब तक प्राप्त 75 कोरोना संक्रमितों में से 71 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। पॉजि़टिव मरीज़ों की संख्या 4 है। 
उमरिया - चार मरीजों की छुट्टी
उमरिया एक बार फिर कोरोना मुक्त की दिशा में बढ़ चुका है। चपहा में मृत पटवारी के तीन परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को घर भेज गया। इसके अलावा पाली ब्लॉक के नेउसा गांव की महिला की भी छुट्टी हुई। जिले में बुधवार शाम की स्थिति में 10 केस सक्रिय थे। इनमे से तीन चपहा, एक नेउसा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित मरीज 6 बचेंगे।  शुक्रवार को सकारात्मक परिणाम आने पर केवल एक केस ही बचेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित है। भविष्य में पीक समय के लिए 140 बेड कन्या शिक्षा परिसर के भवन को बनाया जाएगा।
 

Created On :   7 Aug 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story