- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- थ्रेशर मशीन में आग लगने से ट्रैक्टर...
थ्रेशर मशीन में आग लगने से ट्रैक्टर सहित लाखों का धान जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगाव। तहसील के बोंडगांवदेवी में रविवार को दोपहर में खेत परिसर में थ्रेशर मशीन से धान की चुराई करते समय अचानक आग लगने से एक ट्रैक्टर सहित लाखों रुपयों का धान जलकर खाक हो गया है। इस घटना से बोंडगांवदेवी निवासी अल्पभूधारक किसान ताराचंद रामचंद सुखदेवे व मशीन मालिक का काफी नुकसान हुआ है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पभूधारक किसान ताराचंद रामचंद सुखदेवे के मालकियत के डेढ़ एकड़ में लगाई गई धान की चुराई थ्रेशर मशीन से की जा रही थी। अचानक मशीन में आग लगी। जिसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर सहित लाखों रुपयों का धान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि पीड़ित किसान ने गांव में रहनेवाले रमेश ज्ञानबा झोडे से ट्रैक्टर एवं थ्रेशर मशीन किराये पर लायी थी। जिसके चलते रविवार को सुबह से थ्रेशर मशीन से खेत में धान चुराई का काम शुरू था। दोपहर के वक्त मशीन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रुौद्र रूप धारण किया, जिसकी चपेट में आकर ट्रैक्टर, थ्रेशर मशीन सहित खेत में रखा लाखों रुपये का धान जलकर खाक हो गया। इससे ट्रैक्टर मालिक रमेश झोडे का 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Created On :   29 Nov 2021 6:20 PM IST