- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो कच्चे घरों में आग भडक़ने से...
दो कच्चे घरों में आग भडक़ने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक ०1 में रहने वाले बिहारी अहिरवार पिता शिववरन अहिरवार और उसके भाई पप्पू अहिरवार पिता शिववरन अहिरवार के घर में आज ०3 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजे अचानक आग भडक़ गई जो देखते ही देखते दोनों घरों में फैल गई। उनके द्वारा मदद के लिए गुहार लगाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश शुरू की पर जब तक आग पर काबू पा सके गृहस्थी का सामान कपड़े, अनाज व राशन इत्यादि जलकर नष्ट हो गया था। बिहारी अहिरवार की पत्नी संपत बाई उम्र 70 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर के चूल्हे में खाना बना रही थी तभी उन्हें धुआं उठने का एहसास हुआ देखने पर पता चला कि उनके और देवर पप्पू के मकान में आग फैल चुकी है। मोहल्ले वालों की कोशिश के बाद आग पर काबू तो पाया जा सका पर सामग्री बचाने में नाकाम रहे। संपत बाई ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से वह अपने कच्चे घरों में गुजारा कर रहे थे जो आग लगने से जल गए। वृद्धा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से गुजारा कर रही थी जो 7 माह से नहीं मिली इस प्रकार परेशानियों से घिरे परिवार का आशियाना जलने से वह दोहरी मुसीबतों से घिर गए हैं।
Created On :   4 April 2022 10:18 AM IST