क्या से क्या हो गया, बेवफ़ा, तेरे प्यार में : चोरी के वाहन पर लिखवाया- बुलाती मगर जाने का नहीं, चढ़ा हत्थे

Due to fulfill demands of Girl friend, lover became a vehicle thief
क्या से क्या हो गया, बेवफ़ा, तेरे प्यार में : चोरी के वाहन पर लिखवाया- बुलाती मगर जाने का नहीं, चढ़ा हत्थे
क्या से क्या हो गया, बेवफ़ा, तेरे प्यार में : चोरी के वाहन पर लिखवाया- बुलाती मगर जाने का नहीं, चढ़ा हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गाईड फिल्म का गाना आपको याद होगा, जिसके बोल हैं- क्या से क्या हो गया, बेवफ़ा, तेरे प्यार में, कुछ इसी तरह एक बेवफा के प्यार ने नाबालिग को वाहन चोर बना दिया। ऊपर से उसने चोरी के वाहन पर लिखवा दिया मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर- बुलाती है, मगर जाने का नही, दरअसल किशोर जिस प्रेमिका के लिए चोर बना, उस प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है। बावजूद इसके किशोर का वाहन चोरी करने का सिलसिला जारी रहा है। प्रेम संबंधो में मिले धोखे से किशोर ने चोरी के वाहन पर लिखवा लिया कि बुलाती है, मगर जाने का नहीं। आपको बतादें यह मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर है, जिसे उसने वाहन पर लिखवाया था।

Created On :   20 April 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story