अस्पताल में बिस्तर की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने नंदुरबार में भेजे 21 कोविड कोच

Due to lack of bed in the hospital, Western Railway sent 21 covid coaches to Nandurbar
अस्पताल में बिस्तर की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने नंदुरबार में भेजे 21 कोविड कोच
अस्पताल में बिस्तर की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने नंदुरबार में भेजे 21 कोविड कोच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बिस्तरों की कमी की आशंका सच साबित हो रही है। इसीलिए राज्य के नंदुरबार जिले में मरीजों को विशेष रूप से तैयार किए गए कोविड कोच में रखना पड़ रहा है। नंदुरबार में मांग के मुताबिक फिलहाल पश्चिम रेलवे ने ऐसे 21 कोविड कोच भेजे हैं, इनमें से हर कोच में 16 मरीजों को इलाज के लिए रखा जा सकता है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि फिलहाल सिर्फ नंदुरबार से कोविड कोच की मांग आई है। पश्चिम रेलवे के मुंबई विभाग में 128 जबकि सभी विभागों में 386 कोविड कोच तैयार रखे गए हैं अगर कहीं और से मांग आती है तो कोच वहां भी तैनात किए जाएंगे। फिलहाल नंदुरबार में कोविड कोच को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा किया गया है जहां स्थानीय प्रशासन मरीजों को लाकर रख सकता है। वहीं मध्य रेलवे के पास भी ऐसे 48 कोविड कोच मौजूद हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर कहीं भी खड़ा किया जा सकता है और इनमें कोरोना मरीजों को अलग-थलग कर उनका इलाज किया जा सकता है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि विशेष रूप से तैयार किए गए हर कोविड कोच में नौ मरीजों को रखा जा सकता है। फिलहाल कहीं से मांग नहीं आई हैं लेकिन जरूरत महसूस करने पर राज्य सरकार जब चाहे हम कोच उपलब्ध करा देंगे। पिछले साल कोरोना संक्रमण की लहर शुरू हुई थी तब रेलवे बोर्ड के निर्देश के मुताबिक हर विभाग में कोविड कोच तैयार किए थे। मध्य रेलवे ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च कर 482 कोविड कोच तैयार किए थे जबकि पश्चिम रेलवे ने दो करोड़ रुपए खर्च कर 410 कोविड कोच तैयार किए थे। इनमें से बीच की सीटें हटा दी गईं थीं। ऑक्सीजन सिलेंडर और दूसरे उपकरण रखने के लिए विशेष जगह बनाया गया था। बाद में गाड़ियां शुरू होने और इनकी मांग न होने के चलते कोविड कोच को सामान्य कोच में बदल दिया गया था। पिछली कोरोना लहर में कोविड कोच की जरूरत नहीं पड़ी थी लेकिन इस बार जल्द हालात काबू नहीं हुए तो इनकी और मांग बढ़ सकती है। 

 

Created On :   13 April 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story