बजट में पुरानी पेशन बहाली की घोषण नही होने से कर्मचारी नाराज: राजेश मिश्रा

due to non-announcement of old pension restoration in the budget: Rajesh Mishra
बजट में पुरानी पेशन बहाली की घोषण नही होने से कर्मचारी नाराज: राजेश मिश्रा
पन्ना बजट में पुरानी पेशन बहाली की घोषण नही होने से कर्मचारी नाराज: राजेश मिश्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य सरकार के वित्त बजट में वित्त मंंत्री से पुरानी पेशन बहाली को लेकर उम्मीद लगाये प्रदेश के कर्मचारियों में इसकी घोषणा नही होने को लेकर निराशा और नाराजगी है और अब भोपाल मे दिनांक १३ मार्च को आयोजित प्रदर्शन में कर्मचारी अपनी ताकत दिखाते हुये पुरानी पेशन को मांग को लेकर प्रदर्शन करेगें। उक्ताशय की बात पुरानी पेशन बहाली महासंघ के प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा द्वारा कही गई है। उन्होनें बताया कि देश में राजस्थान सहित अन्य सरकारों द्वारा पुरानी पेशन को फिर से बहाल किये जाने का ऐलान कर दिया है परंतु प्रदेश मे इस संबंध में विलंब से पुरानी पेशन योजना से वंचित कर्मचारी आहत और दुखी है और उनका यह दुख राजधानी में आयोजित प्रदर्शन में शक्ति के रूप में देखने मिलेगा। 

Created On :   10 March 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story