रैपुरा में तालाब का रखरखाव नहीं होने से गंदगी से सराबोर

Due to non-maintenance of pond in Raipura, drenched with dirt
रैपुरा में तालाब का रखरखाव नहीं होने से गंदगी से सराबोर
पन्ना रैपुरा में तालाब का रखरखाव नहीं होने से गंदगी से सराबोर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जनता से सीधा संबाद किया गया। लोगों से रैपुरा तालाब के रखरखाब को लेकर बात की तो जबाब यही आया कि रैपुरा तालाब गंदगी में ०8 साल से तब्दील है। पांच हजार की आबादी से अधिक रह रहे लोगों के निस्तार का एकमात्र रैपुरा तालाब है जहां पर पूरे घाटों में गंदगी का आलम है। ग्राम के लोग नहाने धोने व कपड़े धोने का कार्य तालाब से ही करते हैं। रैपुरा तालाब में ठेकेदारों को केवल मछली पालन के लिए तालाब दिया गया था लेकिन पूरा तालाब गंदगी में तब्दील हो चुका है। फिलहाल रैपुरा के वांशिदे नए सरपंच के आने के इंतजार कर रहे हैं। नए सरपंच से इस बात की आस लगाई जा रही है वह तलााब की सफाई करवाकर इसे पुन: नया रूप प्रदान करेंगे।

Created On :   29 Jun 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story