पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार बका से जानलेवा हमला

Due to old enmity, the young man was attacked with a sharp knife.
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार बका से जानलेवा हमला
पन्ना पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार बका से जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना थाना कोतवाली अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कुंजवन में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर कुछ लोगों द्वारा धारदार बका से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया हैए इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी हैए हमले में गंभीर रूप से घायल नारायण बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी कुंजवन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी काम से कुंजवन चौराहे पर गए थे जहां तरुण मंडलए तपन मंडल और संजीत मंडल तीनों निवासी कुंजवन द्वारा धारदार बका और लाठी.डंडों से हमला कर दिया गया जिससे उनके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हैँ।

Created On :   21 March 2022 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story