विद्यालय के सामने कचरे का डम्प बच्चों का स्कूल आना बंद

Dump of garbage in front of school, children stop coming to school
विद्यालय के सामने कचरे का डम्प बच्चों का स्कूल आना बंद
पन्ना विद्यालय के सामने कचरे का डम्प बच्चों का स्कूल आना बंद

डिजिटल डेस्त,  पन्ना। अजयगढ़ के एक शासकीय विद्यालय के सामने नगर परिषद के द्वारा नालियों से निकलने वाला कचरा डंप करने की वजह से विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इस संबंध में आज प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय बुनियादी प्राथमिक शाला अजयगढ़ सूरजदीन कौंदर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अजयगढ  राजेंद्र सिंह के नाम पत्र सौंपकर इस समस्या के निराकरण की मांग की गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के गेट के सामने नगर परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा नालियों से निकलने वाला कचरा डम्प करने की वजह से मोहल्ले वाले भी वहीं कचरा फेंकने लगे हैं जिसे आवारा पशु और सुअर बिखरा कर स्थिति को और भी विकराल कर देते हैं। बारिश के दिनों में यह कचरा इस कदर बजबजा रहा है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजना चाहते और जो स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चे आते हैं उनके भी बीमार होने का खतरा बना हुआ है। इस समस्या को देखते हुए शीघ्र ही कचरा हटवाने और यहां कचरा डंप करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। 

Created On :   7 Sept 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story