तालाब में तब्दील हुआ डम्पर प्लेटफार्म

dumper platform converted into a pond
तालाब में तब्दील हुआ डम्पर प्लेटफार्म
चंद्रपुर वेकोलि के मायनिंग, सिविल अधिकारी की अनदेखी तालाब में तब्दील हुआ डम्पर प्लेटफार्म

डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)। वेकोलि के घाटे को गौर कर खदानों का घाटा कम करने केंद्र ने वेकोलि प्रबंधन को कई  बार चेतावनी दी मगर बेपरवाह कुछ अधिकारी अपने स्वार्थ के लिए गलत नीति का उपयोग कर नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। सास्ती ओपन कास्ट माइंस के डंपर मेटेनन्स व खड़े  रखने करीब 15 से 20 लाख रुपए खर्च कर प्लेटफार्म 10 साल पहले आर सी आफिस के पास बनाया गया।  स्थानीय सिविल विभाग की लापरवाही और सुरक्षा विभाग की अनदेखी के कारण प्लाटफार्म तालाब में तब्दील हो गया हैै। इसी के चलते वेकोलि  की कई  खदानों का   निजीकरण कर निजी मालिकों के हाथ सौंपने की मुहिम केंद्र सरकार ने तेज कर दी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई से परेहज किया जा रहा। इस संबंध में खदान प्रबंधक वी.दयाशंकर और सेफ्टी ऑफिसर शेखर को पूछने पर टालमटोल जवाब देकर अनदेखी की ।

Created On :   25 Oct 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story