- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चोरी की रेत परिवहन कर रहा डम्फर...
चोरी की रेत परिवहन कर रहा डम्फर जप्त, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। अजयगढ़ थाना पुलिस द्वारा बीते दिनांक १७ फरवरी को रेत से भरे डम्फर की जप्ती करते हुए प्रकरण में रेत की चोरी का मामला डम्प्फर चालक के विरूद्ध दर्ज किया गया है। जप्त किया गया डम्फर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय के भतीजे उज्जवल पाण्डेय पिता लखन लाल पाण्डेय निवासी ग्राम पिष्टा तहसील अजयगढ़ के नाम रजिस्ट्रर्ड होने की जानकारी जिला खनिज अधिकारी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में दी गई है। वही खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में अमानगंज के महेबा स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास महेबा के खसरा नं क्षेत्र से अवैध रूप से रखी गई मिट्टी मुरम तथा डम्फर सहित डम्फर मेें भरी मिट्टी-मुरम दिनांक १५ फरवरी को कार्यवाही करते हुए जप्त की गई है। जप्तशुदा डम्फर पूर्व जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय पिता विजय नारायण पाण्डेय के नाम पर रजिस्टर्ड होना बताया गया है। जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल द्वारा उक्त दोनों कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि गश्ती दल को रात्रि में भानपुर से अजयगढ़ की ओर से डम्फर क्रमांक एमपी-३५-एचए-०३९५ से अवैध रूप से रेत चुराकर आ रहे होने की जानकारी प्राप्त हुई। १०० डायल वाहन से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दयाशंकर एवं आरक्षक मनोज पटेल को फोन से बुलाया गया। हमराही बल के साथ राहगीर गवाहन कमता पिता घनश्याम उम्र ३० वर्ष निवासी बरकोला को सूचना को अवगत करते हुए डम्फर को रूकवाया गया चालक मौके पर डम्फर में लगी चाबी को छोडक़र भाग गया। जिसके बाद रेज से डम्फर १२ चक्का कीमत लगभग २२ लाख चोरी की अवैध डम्फर में भरी बालू कीमत ५० हजार रूपए की जप्ती की गई है। जप्तशुदा रेत से भरे डम्फर को अजयगढ़ थाने में रखवाया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले अजयगढ़ थाने में रेत की चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज किया है उक्त कार्यवाही के अलावा खनिज विभाग द्वारा दिनांक १५ फरवरी २०२२ को अवैध रूप से मिट्टी, मुरम तथा मिट्टी मुरम से भरे डम्फर को जप्त किए जाने की जो कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के संबंध खनिज अधिकारी द्वारा बताया कि खनिज निरीक्षक के साथ दल द्वारा ग्राम महेबा तहसील अमानगंज में अवैध उत्खनन कर शासकीय पिछड़ा वर्ग छात्रावास महेबा के खसरा क्रमांक २१०५/२ रकवा ०.७०४ हैक्टेयर में अवैध रूप से निकाली गई २८०१.४०० घन मीटर मिट्टी मुरम तथा डम्फर क्रमांक एमपी-३५-एचए-०३६५ में भरी १४ घन मीटर मिट्टी मुरम की जप्ती की गई है। डम्फर को चालक भूरा यादव पिता श्रीराम यादव निवासी सतना रोड़ पन्ना चला रहा था। वही डम्फर वाहन के आनलाईन के रजिस्ट्रेशन की जाँच में डम्फर वाहन स्वामी का नाम भरत मिलन पाण्डेय पिता विजय नारायण पाण्डेय निवासी ग्राम पिष्टा तहसील अजयगढ़ के नाम पर दर्ज हैैै।
Created On :   19 Feb 2022 10:51 AM IST