दुर्ग : सेंट्रल टीम को दिखाया प्रेजेंटेशन, रणनीति की प्रशंसा की कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने टीम ने दिए सुझाव
डिजिटल डेस्क, दुर्ग। 9 सितंबर 2020 दिल्ली से आई सेंट्रल टीम ने दुर्ग जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए अपनाई गई रणनीति की प्रशंसा की है। साथ ही संक्रमण की गति को कम कर सुझाव भी दिए हैं। मीटिंग में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं हेल्थ विभाग की टीम के साथ सेंट्रल टीम ने गहन चर्चा की। इस मौके पर हेल्थ टीम ने अब तक की रणनीति का खाका भी प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 36 अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में फीवर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। इनमें तथा मोबाइल टीम द्वारा हर दिन लगभग 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक 50000 से अधिक लोगों के सैंपल जांच से जा चुके हैं लिए जा चुके हैं इनमें से 3438 सैंपल पॉजिटिव आए हैं आरटी पीसीआर के माध्यम से 20663 सैंपल एवं ट्रू नॉट के माध्यम से 7444 सैंपल दिए गए हैं। इसके अलावा 97 कंटेंटमेंट जोन में सर्वे का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 8189 परिवारों के 41562 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के अलावा निजी अस्पतालों को भी इसके लिए चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने एक लिंक भी जारी किया है जिसके माध्यम से अस्पतालों में खाली बेड की संख्या की जानकारी भी मिल पाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होम आइसोलेशन में जिन्हें रहने की अनुमति दी गई है। उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी जानकारी दी गई है। उनके घरों के समक्ष आइसोलेशन का पर्चा लगाया गया है। कलेक्टर ने बताया कि सैंपलिंग के लिए रात को भी दल लगाए गए हैं। इसके साथ ही शासकीय अस्पताल की ओपीडी में कार्य कर रहे चिकित्सकों को आपात स्थिति में रिस्पांस करने के प्रोटोकॉल के बारे में भी अवगत करा दिया गया है। लैब टेक्नीशियन नियुक्त किये गए हैं तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा भी आमंत्रित की गई है। कंटेंटमेंट क्षेत्र के लोगों के डेटाबेस हैं और फोन के माध्यम से इससे निरंतर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाती है। बैठक में केंद्रीय दल ने तेजी से कोविड रिस्पांस को लेकर तैयार किये गए मैनेजमेंट की प्रशंसा की। उन्होंने कोविड संक्रमण की गति कम करने उपयोगी सुझाव भी दिए।
Created On :   10 Sept 2020 3:28 PM IST