दुर्ग : प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार कैम्प का आयोजन
डिजिटल डेस्क, दुर्ग। 14 अगस्त 2020 अन्य राज्यों से वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देशानुसार जिले में विकासखंड स्तर पर 19 से 24 अगस्त तक रोजगार कैम्प आयोजित किया जा रहा है। रोजगार कैम्प में जिले के विभिन्न स्थानीय उद्योग, फर्मों एवं संस्थानों में उपलब्ध कुशल एवं अकुशल श्रेणी के लिए नियुक्ति की जाएगी। कुशल श्रेणी में वेल्डर, मेशन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, माली, ऑपरेटर के पद पर तथा अकुशल श्रेणी में हेल्पर पद पर नियुक्ति की जाएगी। विकासखंड पाटन में 19 अगस्त को शासकीय चंदुलाल चंद्राकर एवं विज्ञान महाविद्यालय तथा 24 अगस्त को धमधा विकासखंड के शासकीय चंदुलाल चंद्राकर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रोजगार कैम्प अयोजिय किया जायेगा। रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रवासी श्रमिक आवश्यक दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पहचान पत्र, 02 पासपोर्ट साइज फोटो) के साथ रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं।
Created On :   14 Aug 2020 3:21 PM IST