दुर्ग : मोबाइल मेडिकल यूनिट्स में न हो दवाइयों की कमी
डिजिटल डेस्क, दुर्ग। शिविरों में समस्या के निराकरण के बाद आवेदनकर्ता के घर पर्सनल विजिट कर फीडबैक लें अधिकारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश गौठानों में बन रहे वर्मी कम्पोस्ट को ओपन मार्केट में विक्रय के लिए कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश शहरी क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने की कोशिश की जा रही है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने निर्देश दिए हैं कि इन एमएमयू में अति आवश्यक दवाईयों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी दवाईयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहती हैं उतनी ही इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स में उपलब्ध होनी चाहिए। भिलाई कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि दुर्ग जिले के सभी नगरीय निकायों में मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही ऑन द स्पॉट सैंपल कलेक्शन व जांच कर रिपोर्ट देने की पहल भी की गई है। जिससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 40 प्रकार से अधिक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रमिक बस्तियों में भी मोबाईल मेडिकल युनिट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां मोबाईल मेडिकल यूनिट जा रही हैं, वहां श्रम विभाग से कोई न कोई अवश्य मौजूद हो ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके। इसके अलावा शिविर स्थल पर शौचालय का इंतजाम एवं सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही चिन्हित स्थानों पर ये इंतजाम हो जाने चाहिए। बैठक में उन्होंने दाई-दीदी क्लिनिक की भी समीक्षा की। भिलाई कमिश्नर श्री रघुवंशी ने बताया कि दाई-दीदी क्लिनिक में 60 से अधिक की ओपीडी है। कल 5 जनवरी को 125 से अधिक ओपीडी हुई। शिविरों में प्रकरणों के निराकरण के बाद आवेदनकर्ता के घर पर्सनल विजिट कर लें फीडबैक- आम जनों की समस्या के निराकरण के लिए नगरीय निकायों में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों के निराकरण के बाद आवेदन देने वाले के घर पर पर्सनल विजिट कर फीडबैक लें। इससे प्रशासन और जनता के बीच नजदीकी बढ़ेगी और विश्वास सुदृढ होगा। गौठानों का हफ्ते में 2 से 3 बार करें निरीक्षण, शहरी गौठानों पर भी हो फोकस-कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र के गौठानों पर भी फोकस करना अनिवार्य है। इसलिए हफ्ते में 2 से 3 बार गौठानों का निरीक्षण करें। मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की स्थिति की निरंतर मॉनिटरिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि गौठानों को रोजगार ठौर के रूप में विकसित करना है। ग्रामीण और शहरी दोनों गौठानों में लोगों को बाजार की मांग के अनुरूप रोजगार का साधन उपलब्ध कराना हैं। गौठानों में कुक्कुट पालन, मछली पालन की तैयारी की भी समीक्षा की। गौठानों में बने वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री के लिए कारगर कार्य योजना करें तैयार, ओपन मार्केट में भी करें बिक्री- कलेक्टर ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। जिसे उद्यानिकी, कृषि एवं वन विभाग द्वारा खरीदा भी जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों के फलस्वरूप लोगों में जागरूकता आई है इसलिए ओपन मार्केट में भी वर्मी कम्पोस्ट खाद की मांग उत्पन्न हो रही है। इसलिए विभागीय खरीदी के अलावा ओपन मार्केट में खाद की बिक्री हेतु एक कार्य योजना तैयार करें। खाद बिक्री के लिए एक बिजनेस मॉडल तैयार करें ताकि खाद निर्माण में लगी महिलाओं को सीधे फायदा पंहुँचे। वर्मी कम्पोस्ट के 1 किलो, 5 किलो, 10 किलो जैसे पैकेट तैयार करवाएं ताकि लोग गौठानों से भी सीधे खाद खरीद सकें। नरवा प्रोजेक्ट पर दें विशेष ध्यान, 30 मई से पहले पूरा हो जाए जीर्णोद्धार का काम, नहरों-नालों का कोर्स हेड टू टेल क्लीन होना चाहिए- कलेक्टर ने कहा कि जल संवर्धन हेतु संचालित नरवा प्रोजेक्ट पर विशेष फोकस जरूरी है। चिन्हांकित नालों का 30 मई से पहले जीर्णोद्धार होना है, इसलिए युध्दस्तर पर काम करें। नालों के प्रारंभिक स्थान से लेकर उनके खत्म होने के स्थान अर्थात हेड टू टेल काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नालों का कोर्स अर्थात जलमार्ग पूरी तरह साफ सुथरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी बारीकी से निगरानी जरूरी है। वे पर्सनली इसकी माॅनिटरिंग करें जरूरत पड़ी तो 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर चिन्हांकित नाले का एक-एक हिस्सा देखेंगे, इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
Created On :   7 Jan 2021 1:53 PM IST