दुर्ग : पर्यावरण हितवा संगवारी रोमशंकर की अनूठी पहल : कलेक्टर व एसपी के आतिथ्य में 50 वीं वर्षगांठ पर 50 पौधरोपण की शुरुआत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दुर्ग : पर्यावरण हितवा संगवारी रोमशंकर की अनूठी पहल : कलेक्टर व एसपी के आतिथ्य में 50 वीं वर्षगांठ पर 50 पौधरोपण की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, दुर्ग। अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर वर्षों से कर रहे हैं पौधरोपण दुर्ग 01 नवंबर 2020 पर्यावरण के लिए समर्पित रहकर कार्य करने वाले हितवा संगवारी के संयोजक रोमशंकर यादव ने अपनी जन्मदिन की 50वीं जन्मदिन की 50वीं वर्षगांठ पर 50 पौधरोपण करने की अनूठी पहल की है। दुर्ग जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर के आतिथ्य मे इस पौधरोपण की शुरुआत किये। श्री यादव का जन्मदिन 6 नवंबर को है जिस दिन वे 50 पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करेंगे । इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में विशिष्ट योगदान देने वालों को पर्यावरण हितवा संगवारी सम्मान से सम्मानित किया गयाद्य यहां बताना लाजमी है की रोमशंकर यादव पिछले 14-15 सालों से अपने जन्मदिन पर 15 सालों से पौधरोपण करते आ रहे हैं। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर भी वे पिछले कई वर्षों से पौधरोपण कर रहे हैं। यही नहीं शादी के सालगिरह, पितृपक्ष में पितरों की स्मृति में भी पौध रोपण किए जाते हैं। उनके द्वारा शादी,जन्मदिन, नामकरण संस्कार व गृह गृह प्रवेश आदि मांगलिक अवसरों पर पौधे उपहार में भेंट किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं एसपी द्वारा बरगद के पौधे की पूजा अर्चना कर की गई साथ ही रक्षा सूत्र बांधे। इसके पश्चात 50 पौधरोपण अभियान का पौधे रोपित कर शुभारंभ किये। साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने हितवा संगवारी द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की। संस्था द्वारा कलेक्टर को हितवा संगवारी अभ्यारण को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, शमशान घाट एवं गार्डन में रिवाल्विंग गेट लगाने और रखरखाव के लिये कर्मचारी की मांग रखी। इस दौरान डॉ. मोनिका चावले, पर्यावरण प्रेमी श्री गेंदलाल देशमुख, पत्रकार श्री पुनीत कौशिक, लोकगायक श्री खुमान सिंह यादव, समाज सेवी श्री सुभाष साव ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को पर्यावरण हितवा संगवारी सम्मान से सम्मानित किया। गौरतलब हो कि पर्यावरण हितवा संगवारी द्वारा 23 साल से पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयास की जा रही है। 6 लाख से अधिक पौधों जिसे बीएसपी द्वारा रोपा गया है उसका संरक्षण कर चुके है। साथ ही उनके प्रयास से 2 लाख नये पेड़ तैयार हुए हैं इस तरह हितवा संगवारी अपने हितवा संगवारी अभ्यारण में लगभग साढ़े आठ लाख पेड़ो को बचाकर रखें इसमें उन्होंने लगभग 50 हजार सागौन के पेड़ो को पुनर्जीवित किया। रोमशंकर मंडला डिंडोरी के जंगल मे जल जंगल जमीन को लेकर आयोजित संवाद यात्रा भी वर्ष में किये थे वहीं वर्ष 2004-05 में खारुन नदी के उद्गम पटेचुआ से खारुन संगम स्थल सोमनाथ तक लगभग ढाई सौ किलोमीटर पदयात्रा किये थे इसी वर्ष 2004-05 के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित किये गएद्य मौके पर प्रमुख रूप से श्री ज्ञान प्रकाश साहू, श्री ललित वर्मा, श्री खेमराज चन्द्राकर, श्री मोतीलाल साहू, श्री प्रेम नारायण वर्मा, श्री बी आर मौर्य, श्री बलराम यादव, श्री किशन हिरवानी, श्री घनश्याम गजपाल, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री हरीश साहू, श्री दौलत साहू, श्री मुकुंद राम यादव, श्री दुर्गेश साहू, श्री बलराम वर्मा, श्री डालेश यादव, श्री डोमन साहू, श्री विश्व कुमार, श्री होरीलाल देवांगन , श्री शरद यादव, श्री बंटी बलराम यादव, श्री सुमन क्षत्रिय,श्री कामदेव साहू, श्री इन्द्रमन साहू,श्री पवन यादव,श्री हिमांचल साहू ,श्री देवलाल यादव, श्री पुखराज यादव ,श्री केसर सहित अन्य उपस्थित थे।

Created On :   2 Nov 2020 3:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story