जिले में मिले 47 कोरोना संक्रमित

During the third wave in the district, the round of meeting corona patients continues
जिले में मिले 47 कोरोना संक्रमित
पन्ना जिले में मिले 47 कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में तीसरी लहर के दौरान कोरोना के मरीजों के मिलने का दौर लगातार जारी है। रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में ४७ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं ४६ मरीज आज स्वस्थ भी घोषित किए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि १०११ सैम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और ३० जनवरी को पाजीटिविटी रेट ४.४ रही है। ०१ जनवरी २०२२ से कुल २५७५८ सैम्पल लिए गए। जिनमें से २३२९१ जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं जिनमें से अब तक कुल ५२० व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें २१२ व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या ३०८ है। जिसमें से मात्र एक मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है तथा ३०७ व्यक्ति होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं। जिले में तीसरी लहर के दौरान सबसे बडी राहत यह देखी जा रही है कि अब तक जो भी मरीज पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें से एक मरीज को छोडकर किसी भी मरीज को उपचार के लिए अस्पताल की जरूरत नहीं पर्डी जोकि सबसे बडी राहत की बात है। हालांकि जिस तरह से लगातार कोरोना के मरीज जिले में अधिक संख्या में मिल रहे हैं उनमें स्थिति यह सामने आ रही है कि कस्बाई क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण की  स्थिति लगभग एक जैसी है। फिलहाल मौसम में लगातार बदलाव के चलते सर्दी, खंासी बुखार आदि की शिकायतें सभी क्षेत्रों से आ रहीं हैं। देखने में यह भी आ रहा है कि सर्दी, खांसी बुखार आदि शिकायतों से पीडित कई मरीज कोविड-१९ जांच से कतरा रहे हैं और मेडिकल स्टोरों से दवायें लेकर सेवन कर रहे हैं।  

Created On :   31 Jan 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story