निर्बाध आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई ड्यूटी

Duty imposed for uninterrupted movement and security arrangements
निर्बाध आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई ड्यूटी
पन्ना निर्बाध आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने शनिवार 25 जून को ग्राम पंचायत ललार के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों सहित चुनाव से जुड़े अधिकारियों के निर्बाध आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्काल प्रभाव से पन्ना टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक राजेश गुरूदेव की ड्यूटी लगाई है। श्री गुरूदेव 24 एवं 25 जून को निर्बाध रूप से मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने तक संबंधित निर्वाचन से जु?े कर्मचारियों के आवागमन एवं रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत ललार के मतदान केन्द्र तक आने जाने का प्रचलित मार्ग पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर से ही है। निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेक्षकए अनुविभागीय अधिकारी राजस्वए तहसीलदारए मतदान दलए सेक्टर अधिकारीए सुरक्षाकर्मी और चुनाव से संबंधित अधिकारियों का मतदान केन्द्र तक आवागमन निर्बाध रूप से होना आवश्यक है।


 

Created On :   25 Jun 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story