प्रदेश के 6 जिलों में लगे भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake tremors occurred in 6 districts of the state, the earth shook with a magnitude of 4.3
प्रदेश के 6 जिलों में लगे भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता से कांपी धरती
जबलपुर में भूकम्प के झटके हुए महसूस प्रदेश के 6 जिलों में लगे भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता से कांपी धरती

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्यप्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंन्द्र डिंडोरी रहा। आज सुबह महसूस किये गये भूकम्प के झटकों से जबलपुर जिले में किसी प्रकार की जान माल की हानि की सूचना नहीं है। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने बताया कि जिला प्रशासन सतर्क है, और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है।

आज दिनाँक 01.11.2022 को प्रातः 08:43:50 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी, मध्य प्रदेश में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। प्रभावित जिले - डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, उमरिया।

 

Created On :   1 Nov 2022 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story