कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में शिक्षक समिति का आर्थिक योगदान

Economic contribution of Teachers Committee for fight against Corona
कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में शिक्षक समिति का आर्थिक योगदान
कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में शिक्षक समिति का आर्थिक योगदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता जुटाने मुख्यमंत्री सहायता निधि कोवीड-19 हेड बनाया है। महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्ष्क समिति जिला शाख ने इस निधि में आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। निधि जमा करने का काम शुरू किए जाने की जानकारी समिति के जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे तथा महासचिव अनिल नासरे ने दी।

14 अप्रैल से निधि संकलन शुरू किया गया है। चार दिन में डेढ़ लाख रुपए से अधिक निधि संकलित किया गया है। 21 अप्रैल तक संकलन किया जाएगा। संकलन होने वाला संपूर्ण निधि मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा किया जाएगा। शिक्षक समिति की ओर से चलाए जा रहे सहायता अभियान में सभी शिक्षकों ने अंशदान देकर सहयोग करने की अपील जिलाध्यक्ष लीलाधर ठाकरे, महासचिव अनिल नासरे, दिनकर उरकांदे, विलास कालमेघ, सुरेश श्रीखंडे, नीलकंठ लोहकरे, प्रकाश सव्वालाखे, नंदकिशोर वंजारी, सुरेंद्र कोल्हे, मीनल देवरणकर, पुष्पा पानसरे, कल्पना इंगले, अशोक बांते, दिगंबर ठाकरे आदि ने की है।

 

Created On :   20 April 2020 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story