अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार बने हॉवर्ड बिजनेस स्कूल के डीन, सीएम ने दी बधाई

Economist Shrikant Datar become Dean of Howard Business School, CM congratulates
अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार बने हॉवर्ड बिजनेस स्कूल के डीन, सीएम ने दी बधाई
अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार बने हॉवर्ड बिजनेस स्कूल के डीन, सीएम ने दी बधाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अर्थशास्त्री श्रीकांत दातार को हॉवर्ड बिजनेस स्कूल का अधिष्ठाता (डीन) नियुक्ति किए जाने के लिए बधाई दी है। ठाकरे ने ट्विट के जरिए बधाई संदेश में कहा कि यह महाराष्ट्र व यहां लोगों के लिए गर्व की बात है। दातार को बिजनेस स्कूल का अधिष्ठाता बनने के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं। दातार ने मुंबई विश्विद्यालय व भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से पढ़ाई की है। वे 112 साल पुराने हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर व सहायक अधिष्ठाता (बिजनेस मैनेजमेंट) के तौर पर कार्यरत थे। अब उन्हें यहां का डीन नियुक्त किया गया है। वे वहां के डीन रह चुके नीतिन नोहिरा की जगह लेंगे। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी उन्हें बधाई दी है।  
 

Created On :   11 Oct 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story