अनिल परब को हाजिर होने का निर्देश, ईडी ने परिवहन मंत्री को दूसरी बार जारी किया है समन

ED has issued summons to the Transport Minister for the second time directing Anil Parab to appear
अनिल परब को हाजिर होने का निर्देश, ईडी ने परिवहन मंत्री को दूसरी बार जारी किया है समन
मनी लांड्रिंग मामला अनिल परब को हाजिर होने का निर्देश, ईडी ने परिवहन मंत्री को दूसरी बार जारी किया है समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दापोली रिसॉर्ट से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। परब को मंगलवार (21 जून) को सवालों के जवाब देने के लिए जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है। इससे पहले ईडी ने परब को 15 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शिर्डी में होने का हवाला देते हुए परब ने पेशी से छूट मांगी थी। अपने वकील के जरिए ईडी को भेजे गए जवाब में उन्होंने कहा था कि वे जांच एजेंसी को सहयोग करेंगे और अगली बार बुलाए जाने पर पूछताछ के लिए हाजिर रहेंगे। बता दें कि परब रत्नागिरी के दापोली में बने एक रिसॉर्ट को लेकर जांच के घेरे में हैं। ईडी परब के घर के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है। मामले में ईडी परब के करीबियों सदानंद कदम और संजय कदम के बयान दर्ज कर चुकी है। परब से इससे पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। ईडी की छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत में परब ने दावा किया था कि दापोली का साईं रिसॉर्ट उनका नहीं बल्कि सदानंद कदम का है उन्होंने इससे जुड़े कागजात भी अदालत में जमा कराए हैं। परब के मुताबिक रिसॉर्ट शुरु हुए बिना ही इसका गंदा पानी समुद्र में जाने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ छानबीन शुरू कर दी गई है।

Created On :   21 Jun 2022 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story