ईडी ने जारी किया मंत्री परब को समन, बुधवार को उपस्थित होने का निर्देश

ED issued summons to Minister Parab, directed to appear on Wednesday
ईडी ने जारी किया मंत्री परब को समन, बुधवार को उपस्थित होने का निर्देश
मनी लांड्रिंग ईडी ने जारी किया मंत्री परब को समन, बुधवार को उपस्थित होने का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  समन जारी किया है। समन में ईडी ने मंत्री परब को बुधवार को अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। मामला परब के दापोली रिसॉर्ट से जुड़ा है। पिछले दिनों ईडी ने परब के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके अलावा ईडी ने 26 मई को परब के कई ठिकानों पर छापेमारी कर उनके करीबियों से पूछताछ भी की थी। इस मामले में कोस्टल रेगुलेशन जोन से जुड़े नियमों के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है।

Created On :   15 Jun 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story