शिवसेना ने कहा - ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति

ED raids on Transport Minister Parabs house for 12 hours, searches at many places
शिवसेना ने कहा - ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति
कार्रवाई शिवसेना ने कहा - ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के परिवहन व संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब के घर समेत सात ठिकानों पर मनी लांडरिंग के मामले में छापेमारी की है। मुंबई, पुणे और रत्नागिरी में छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान परब अपने सरकारी बंगले पर मौजूद थे जहां ईडी अधिकारियों ने उसका बयान भी दर्ज किया। परब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी शिवसेना नेताओं में शामिल हैं। गुरूवार सुबह छह बजे शुरू हुई ईडी की कार्रवाई शाम सात बजे तक जारी रही। ईडी ने मनी लांडरिंग का एक नया मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक सचिन वाझे से जुड़े वसूली और ट्रांसफर रैकेट के मामले में नई कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अवैध कमाई से दापोली इलाके में रिसॉर्ट बनाने के मामले में भी ईडी परब पर शिकंजा कस रही है। जिन ठिकानों पर छापे मारे गए उनमें परब का सरकारी निवास स्थान अजिंक्यतारा, उनका बांद्रा के मोनार्क इमारत में स्थित घर भी शामिल था। अंधेरी इलाके के शिवसेना पदाधिकारी और परब के करीबी संजय कदम के घर पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा परब के करीबी चेंबूर के एक बिल्डर, दापोली के साई रिसॉर्ट, परब को जमीन बेंचने वाले विभास साठे के पुणे के कोथरुड स्थित घर और ऑफिस पर भी ईडी अधिकारियों ने छापे मारे। इसके पहले ईडी ने बीएमसी के स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था।   

ईडी की छापेमारी बदले की राजनीतिः शिवसेना 

परब और उनके करीबियों के खिलाफ ईडी की छापेमारी को शिवसेना ने बदले की कार्रवाई बताया है। शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह की कार्रवाई से भाजपा के खिलाफ लड़ने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा। राऊत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है लेकिन महाविकास आघाडी सरकार परब के साथ खड़ी है। 

शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता परब के घर के बाहर पहुंच गए और उनके समर्थन में नारेबाजी की। इसके अलावा अंधेरी के संजय कदम के घर के बाहर और कोल्हापुर जिले में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। 

जेल जाने की तैयारी कर लें परब-सोमैया

दापोली रिसॉर्ट के मामले में परब के खिलाफ ईडी से शिकायत करने वाले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि परब को अब जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। अनिल देशमुख, नवाब मलिक के बाद अब अनिल परब को जेल जाने के लिए कपड़े का बैग तैयार कर लेना चाहिए। 
 

Created On :   27 May 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story