लॉकडाउन का असर : कोल्ड स्टोरेज 50 प्रतिशत ही भरे

Effect of lockdown: Cold storage filled 50 percent only
लॉकडाउन का असर : कोल्ड स्टोरेज 50 प्रतिशत ही भरे
लॉकडाउन का असर : कोल्ड स्टोरेज 50 प्रतिशत ही भरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी उद्योग-धंधे बंद हैं। इमरजेंसी सेवाओं को ही शुरू रखा गया है। कोल्ड स्टोरेज का समावेश आपातकालिन सेवाओं के अंतर्गत आता है, लेकिन परिवहन सेवा बंद होने और कृषि माल न आने के कारण स्टोरेज में उत्पाद नहीं आ रहे हैं। शहर के कोल्ड स्टोर केवल 50 प्रतिशत ही भर पाए हैं। कोल्ड स्टोरेज संचालक प्रकाश वाधवानी ने बताया कि शहर में लगभग 18 कोल्ड स्टोरेज हैं, जिनमें 40 हजार टन भंडारण क्षमता है।

इन कोल्ड स्टोरेज में फल, अनाज, मिर्च आदि सामग्री रखी जाती है। लॉकडाउन के कारण बहुत सा माल बॉर्डर पर अटका हुआ है। किसानों ने भी खेतों में कटाई नहीं की है, जिससे कोल्ड स्टोरेज में माल नहीं आ पाया। उसी प्रकार कुछ फल विदेशों से आयात किए जाते हैं। कस्टम की परमिशन न मिलने के कारण यह फल आ नहीं पाए। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में शहर के कोल्ड स्टोरेज लगभग फूल हो जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया। कोल्ड स्टोरेज संचालकों को भी इससे भारी नुकसान हो रहा है। स्टोरेज में काम करनेवाले कर्मचारी भी उपलब्ध है।

 

Created On :   16 April 2020 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story