- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मौसम का असर -हॉस्पिटल में बढ़े मरीज...
मौसम का असर -हॉस्पिटल में बढ़े मरीज 60 फीसदी केस सर्दी-जुकाम, बुखार के
10 दिनों में सामान्य फ्लू के 1600 से अधिक मरीज जिला चिकित्सालय पहुंचे
डिजिटल डेस्क शहडोल । मौसम में पिछले कुछ दिनों से हुए बदलाव का असर सेहत पर भी दिखने लगा है। सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में इस समय आने वाले मरीजों में आधे से ज्यादा सामान्य फ्लू और सर्दी-जुकाम के मरीज हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या भी पहले की तुलना में बढ़ गई है। पिछले 10 दिनों में जिला चिकित्सालय में करीब चार हजार मरीज पहुंचे हैं। इनमें करीब 1600 जनरल मेडिसिन वाले हैं। मौसम में बदलाव का असर ऐसा है कि जिधर देखो कोई छींक रहा है, तो कोई खांस रहा है। एलर्जी और संक्रमण के केस बढ़ गए हैं। जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. गंगेश टांडिया ने बताया कि अभी तो हॉस्पिटल में सर्दी, जुकाम और बुखार वाले मरीज ही आ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में आने वाले 60 फीसदी से अधिक मरीज उपरोक्त लक्ष्ण वाले रहते हैं। इनको जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। वहीं जो कोविड सस्पेक्टेड लगता है, उसकी कोविड की जांच भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में सामान्य फ्लू के साथ कोविड का खतरा भी बढ़ सकता है। अभी तो ठंड की शुरुआत हुई है। आगे ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
ज्यादा सावधान रहने की जरूरत
चिकित्सकों के अनुसार गर्मी के बाद अचानक ठंड आ गई है। इसके चलते एलर्जी के केस बढ़ गए हैं। नवंबर, दिसंबर में एलर्जी जल्दी होती है। गले में खराश, खांसी, सर्दी, जुकाम के मरीज बढ़ जाते हैं। आंखों में इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है। वहीं कोरोना का खतरा भी बना हुआ है। अगर किसी को पहले से अस्थामा या एलर्जी है तो सावधान रहें। इस मौसम में दवा से ज्यादा खानपान का ख्याल रखें। खाने में हरी सब्जियां और फल जरूर लें। वहीं व्यायाम भी करें ताकि इम्यून सिस्टम मजबूत रहे। दिन में कम से कम दो बार स्टीम लें। समस्या बढऩे पर डॉक्टर को दिखाएं। संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। लापरवाही न बरतें।
इनका कहना है
पिछले कुछ दिनों में सर्दी-बुखार के केस बढ़े हैं। नवरात्र के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। जिला चिकित्सालय में अलग से फीवर क्लीनिक भी बनाया गया है।
डॉ. वीएस बारिया, सिविल सर्जन
Created On :   30 Oct 2020 3:48 PM IST