देश में सस्ती और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की हो रही कोशिश

Efforts are being made to provide affordable and modern healthcare in the country
देश में सस्ती और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की हो रही कोशिश
रोगों पर नियंत्रण के लिए शुरू कई कार्यक्रम देश में सस्ती और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की हो रही कोशिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार ने कहा है कि सार्वभौमिक कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषण स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत मिशन’ शुरू किया। उन्होने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है। डॉ पवार ने यह बात बुधवार को ‘फिक्की स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार’ समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। उन्होने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों और तरक्की में योगदान देने के लिए फिक्की के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए।

Created On :   20 Oct 2021 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story