जनसहयोग से कुपोषण दूर करने का हो प्रयास: सांसद शर्मा

Efforts should be made to remove malnutrition with public cooperation: MP Sharma
जनसहयोग से कुपोषण दूर करने का हो प्रयास: सांसद शर्मा
पन्ना जनसहयोग से कुपोषण दूर करने का हो प्रयास: सांसद शर्मा

   डिजिटल डेस्क ,पन्ना। आंगनबाडी में दर्ज और गरीब परिवार के कुपोषित बच्चों के उत्थान के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन जरूरी है। नवाचार और अच्छी सोच के जरिए अतिकुपोषित बच्चों की मदद के लिए समाज को पहल कर जनसहयोग से कुपोषण दूर करने का प्रयास होना चाहिए। जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक सहित एनजीओ और अन्य सामाजिक संगठन भी इस कार्य में मदद कर सकते हैं। यह बात खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक के अवसर पर कही। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, रामबिहारी चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि एडाप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम शासन की अच्छी पहल और अभिनव प्रयास के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का बेहतर माध्यम है। इससे जरूरतमंद को समय पर तात्कालिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना तैयार कर विशेष अभियान के माध्यम से गरीब गर्भवती माताओं को भी लाभांवित करें। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारियों से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि हितग्राही को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021.22 में कृषक पंजीयन, धान उपार्जन और उठाव की जानकारी ली तथा किसानों से संपर्क कर समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, पवई.शाहनगर सडक निर्माण में देरी और लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सहित सडक निर्माण में वन विभाग से संबंधित क्लीयरेंस के लिए तत्काल जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा हुई।
जमुनहाई आंगनबाडी केन्द्र को लिया गोद
सांसद श्री शर्मा ने पन्ना ग्रामीण परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र जमुनहाई को गोद लिया। यहां की आंगनबाडी कार्यकर्ता से मुलाकात कर केन्द्र और बच्चों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को गर्म कपडे भी भेंट किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने आंगनबाडी केन्द्र में नवाचार, पोषण आहार और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।  
कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा
जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में सांसद एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और टीकाकरण सहित बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता, मेडिसिन और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया गया। एनएमडीसी में प्रस्तावित कोविड केयर सेन्टर की जानकारी भी दी गई। कोविड केयर सेंटर के पीपीपी मोड पर संचालन के संबंध में भी चर्चा हुई। 
हीरा खनन परियोजना से मिली वित्तीय सहायता
बैठक के अवसर पर एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना पन्ना द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में सेनेटरी काम्पलेक्स के निर्माण एवं क्षतिग्रस्त कांच की खिडकियों के नवीनीकरण कार्य के लिए 12 लाख 22 हजार रूपये वित्तीय सहायता प्रदान की गई। जबकि शासकीय जिला चिकित्सालय पन्ना को वैक्सीन वैन उपलब्ध कराने के लिए लगभग 7 लाख 50 हजार रूपये का प्रस्ताव दिया गया।  

Created On :   21 Jan 2022 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story