प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रयास

Efforts to build one medical college in each district
प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रयास
उपमुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रयास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार का हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रयास है। रविवार को बारामती में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शहरी इलाकों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन ग्रामीण और सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। इसलिए सरकार अमरावती, परभणी, सिंधुदुर्ग और रायगड में सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर कर चुकी है। सरकार का प्रयास है कि हर जिले में कम से एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। भारत मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित हो रहा है। अमेरिका और यूरोप की तुलना में भारत में चिकित्सा खर्च भी कम है। लेकिन राज्य के आदिवासी और पहाड़ी इलाकों में सड़कें खराब होने के कारण लोग मरीज को खाट पर ले जाते हैं। इस स्थिति को हमें बदलना है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। राज्य में सभी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना के मामले बढ़ने पर दोबारा पाबंदी लगाने की नौबत आ सकती है। 

Created On :   10 Oct 2021 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story