- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन-दहाड़े फायरिंग कर युवक से लूट...
दिन-दहाड़े फायरिंग कर युवक से लूट का प्रयास - गोपाल सदन के पास हुई घटना, आरोपी लुटेरों की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका गोपाल सदन के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने लूट करने के इरादे से बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद युवक जान बचाकर वहाँ से भाग निकला जिससे लुटेरों के मंसूबे नाकाम हो गये। उधर दिन-दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लुटेरों द्वारा चलाई गई गोली कर्मी के बैग में लगी जिसमें हिसाब-किताब की मोटी डायरी रखी थी जिसके कारण उसे गोली नहीं लग सकी। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे और हुलिया के आधार पर आरोपी लुटेरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये। इस संबंध में सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि दोपहर में गोपाल बाग में हुई फायरिंग की सूचना पर पहुँची पुलिस को अमखेरा कुदवारी निवासी अमित राजपूत ने बताया कि वह चंडालभाटा स्थित अखिल खंडेलवाल की फर्म अखिल ट्रेडर्स एवं ट्रांसपोर्ट में काम करता है। उसकी फर्म में शक्कर व तेल की बिक्री होती है। दोपहर में बिक्री की रकम करीब सवा दो लाख रुपये बैग में रखकर मालिक अखिल खंडेलवाल को देने के लिए उनके घर गोपाल सदन जा रहा था। वह शिवहरि मैरिज गार्डन के पास से गुजर रहा था तभी सामने से तीन नकाबपोश बाइक सवारों में एक अचानक सामने आया और पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली उसके बैग में लगी और वह वहाँ से भागकर अपने मालिक के घर पहुँचा, वहाँ उन्हें बैग देकर घटना से अवगत कराया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी के प्रयास शुरू किए।
लेजर बुक ने बचा ली जान
पुलिस के अनुसार बाइक सवार अमित के बैग में रुपयों के साथ हिसाब-किताब की लेजर बुक थी और गोली बैग को चीरती हुई बुक में लगी, अगर बैग में लेजर बुक नहीं होती तो गोली अमित को लग सकती थी और उसकी जान जोखिम में पड़ सकती थी। उधर लुटेरों द्वारा तीन फायरिंग की जाने की बात कही जा रही है लेकिन पीडि़त ने एक ही गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीसीटीवी कैमरे खँगाल रही पुलिस
लॉकडाउन के दौरान जब पूरे शहर में जगह-जगह चैकिंग पॉइंट लगे हैं और पुलिस पार्टियाँ लगातार गस्त कर रही हैं ऐसे में लुटेरों ने बेखौफ होकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की और फरार भी हो गये। इन लुटेरों को पकडऩे अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खँगाल रही है।
Created On :   21 May 2021 2:32 PM IST