- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आम आदमी का भरोसा जीतने का प्रयास...
आम आदमी का भरोसा जीतने का प्रयास -एसपी ने दी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में गुंडा बदमाशों व अपरािधयों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाकर आम आदमी का भरोसा जीतने का प्रयास किया है। विगत दो माह में पुलिस ने भूमाफिया, चिटफंड कंपनियों, रेत माफिया, शराब माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है जिसका नतीजा यह हुआ कि गुंडा बदमाश, अपराधियों में हड़कम्प मचा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 33 गुंडों पर एनएसए, 12 सौ से अधिक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, अवैध शराब में करीब एक हजार, जुआ सट्टा व मारपीट के आरोपियों की धरपकड़ की गयी। वहीं चिटफंड कंपनी के 7 मामले, भूमाफिया के खिलाफ 15 मामले, सूदखोरी के 8 मामले, वहीं रेत माफिया के खिलाफ जिले में 39 मामले दर्ज किए गये, वहीं एक हजार से अधिक वारंटों की तामीली कराई गयी। उन्होंने इस अभियान में आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व ननि प्रशासन के सहयोग से अभियान के सफल होने की जानकारी दी।
Created On :   14 Aug 2020 2:52 PM IST