बरघाट में आठ वर्षीय मासूम की हत्या, दुष्कृत्य की आशंका, झाडिय़ों में मिला शव  

Eight-year-old innocent murdered in Barghat, fear of misdeeds, dead body found in bushes
बरघाट में आठ वर्षीय मासूम की हत्या, दुष्कृत्य की आशंका, झाडिय़ों में मिला शव  
बरघाट में आठ वर्षीय मासूम की हत्या, दुष्कृत्य की आशंका, झाडिय़ों में मिला शव  

आरोपी युवक गिरफ्तार, बरघाट पहुंचे एसपी, विधायक ने जताया आक्रोश
डिजिटल डेस्क  सिवनी/बरघाट ।
बरघाट थाना क्षेत्र के घूरवाड़ा कोहकाटोला में एक आठ वर्षीय बच्ची की हत्या से सनसनी फैल गई। मासूम का शव झाडिय़ों में पया गया। बच्ची की हत्या के पूर्व उसके साथ दुष्कृत्य की आशंका भी पुलिस ने जताई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में स्थिति स्पष्ट होने की बात कर रही है। बच्ची की हत्या गांव के ही एक शख्स ने की है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड से ग्रामीणों में आक्रोश बताया जा रहा है, वहीं विधायक अर्जुन काकोडिय़ा ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से बात करने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को एसपी कुमार प्रतीक भी बरघाट पहुंच गए थे।    
यह है मामला
सोमवार की रात को बरघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि घूरवाड़ा कोहकाटोला के पास जंगल की झाडिय़ों में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला जघन्य तरीके से हत्या का लग रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लड़की की शिनाख्त की कोशिशें शुरु कीं। पूछताछ के बाद मृतिका की शिनाख्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
आरोपी लेकर गया था जंगल
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची सोमवार की दोपहर को अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी, लेकिन बाद में अकेली घर लौट आई थी। शाम को जब परिजन घर आए तो बच्ची नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोसियोंं ने बताया कि गांव के माताप्रसाद उर्फ झिंगू निवारे (28) उसके मवेशियों को छोड़कर भगा रहा था, जिसे बच्ची ने रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बच्ची उसके पीछे जंगल की ओर गई लेकिन वापस नहीं लौटी।
दुष्कर्म की आशंका
पुलिस ने रात को ही आरोपी माताप्रसाद निवारे को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टरों ने बच्ची के शव के प्रारंभिक मुआयने में दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस भी आशंका जाहिर कर रही है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है और पड़ोसियों और ग्रामीणों से मारपीट करता रहा है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है।
एसपी पहुंचे बरघाट थाने
मंगलवार की दोपहर सिवनी एसपी कुमार प्रतीक बरघाट थाना पहुंचे और थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे को आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा भी घूरवाड़ा पहुंचे और बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े  किए हैं। विधायक का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस मात्र शराब, मास्क आदि की चैकिंग में ही व्यस्त है। कानून व्यवस्था पर पुलिस का कोई बस नहीं रह गया है।
इनका कहना है,
बरघाट क्षेत्र में हुई घटना के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। चिकित्सकों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है, जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
- श्याम कुमार मरावी, एएसपी सिवनी
 

Created On :   7 July 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story