र्दुघटना में घायल बुजुर्ग की मौत

Elderly injured in accident dies Information about the death of a 60-year-old middle-aged
र्दुघटना में घायल बुजुर्ग की मौत
पन्ना र्दुघटना में घायल बुजुर्ग की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के गुनोैर थाना क्षेत्र अंतर्गत गत एक ६० वर्षीय अधेड़ की सडक़ दुर्घटना मे मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविन्द सिंह यादव पिता भरोसे यादव उम्र ६० वर्ष निवासी इटवांकला को सडक़ दुर्घटना के एक्सीडेन्ट हो जाने के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां पर घायल अधेड़ की मौत हो गई। चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए शव परिजनो को सौप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। 

Created On :   3 Aug 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story