निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित

Election control room set upA control room has been set up in room number 114 of the collectors
निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
पन्ना निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगरीय निकाय और पंचायत आम चुनाव के दृष्टिगत सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 114 में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07732-250204 है। कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी संचालित होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख एस.के. तोमर 9329331558 को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि जयंती अहिरवार 9685176877 को सहयोगी प्रभारी अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक प्रतीक्षा अग्रवाल 7880032778 को अभिलेख संधारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंट्रोल रूम में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लोकेन्द्र कुमार खरे, विष्णु दत्त प्रजापति, छोटेलाल प्रजापति, दीपा साहू, मनीषा कुशवाहा और संजय कुमार सोनी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसी तरह शाम 6 से रात्रि 11 बजे तक शकील सिद्दकी, योगेश पाल और योगेन्द्र सिंह तथा रात्रि 11 बजे से सुबह 10 बजे तक उमेश विश्वकर्मा, सोनू नागर और अरविन्द सिंह की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
 

Created On :   24 May 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story