यूनिवर्सिटीज में गठित होगा निर्वाचन साक्षरता क्लब, केंद्रीय चुनाव आयोग के आग्रह पर फैसला 

Election Literacy Club will be formed in universities
यूनिवर्सिटीज में गठित होगा निर्वाचन साक्षरता क्लब, केंद्रीय चुनाव आयोग के आग्रह पर फैसला 
यूनिवर्सिटीज में गठित होगा निर्वाचन साक्षरता क्लब, केंद्रीय चुनाव आयोग के आग्रह पर फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र के बारे में जागरूक करने के लिए महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा। इसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित करने का आग्रह किया था। शुक्रवार को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को विद्यार्थियों से संपर्क करके निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित करना होगा। महाविद्यालयों के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे। निर्वाचन साक्षरता क्लब को महाविद्यालयों के 18 साल पूरा करने वाले विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए नोडल अधिकारी और मार्गदर्शक के रूप में महाविद्यालय के एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। कोरोना संकट के कारण फिलहाल महाविद्यालयों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू है। इसलिए विद्यार्थियों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप के जरिए निर्वाचन साक्षरता क्लब के बारे में जानकारी देनी होगी। वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान आयोजित करके विद्यार्थियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब के महत्व को समझाया जाएगा। 

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन 15 अगस्त तक पूरा करने का कहा है। निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी और विद्यार्थी प्रमुख को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय को 21 अगस्त तक देना होगा। साल 2021-22 में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निबंध, वादविवाद, कॉर्टून, गाना, लघु फिल्म निर्माण, कविता लेखन जैसी ऑनलाइन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। लोकतंत्र के विषय पर विभिन्न वेबसंवाद, चर्चासत्र और व्याख्यान राष्ट्रीय युवा दिन 12 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, विश्व विकलांग दिन 3 मार्च, विश्व महिला दिवस 8 मार्च, विश्व किन्नर पहचान दिवस 31 मार्च और 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के मौके पर आयोजित किया जाएगा। 

 

Created On :   23 July 2021 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story