- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नगर पंचायत की शेष सीटों के लिए...
नगर पंचायत की शेष सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य निर्वाचन आयोग के 17 दिसंबर 2021 के पत्र के अनुसार जिले की देवरी, सड़क अर्जुनी एवं अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायतों की ओबीसी आरक्षित सीटों को सामान्य प्रवर्ग की सीटों में परिवर्तित कर उन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिलाधिकारी 28 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर 29 दिसंबर 2021 को सुबह 11 बजे से 3 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। नामांकन पत्र 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। 1 जनवरी को शनिवार एवं 2 जनवरी को रविवार अवकाश का दिन होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं वैद्य उम्मीदवारों की सूची 4 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक रहेगी। आवश्यक होने पर 18 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा व 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से मतगणना की जाएगी। नगर पंचायतों के मुख्याधिकारी एवं तहसीलदारों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किए जाने का निर्देश जिलाधिकार नयना गुंडे द्वारा दिया गया है।
Created On :   28 Dec 2021 5:21 PM IST