ग्राम कोटवारों को दिया गया चुनाव संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण

Election related training given to village kotwars
ग्राम कोटवारों को दिया गया चुनाव संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण
पन्ना ग्राम कोटवारों को दिया गया चुनाव संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों एवं नगरीय निकाय के चुनावो को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक १९ जून २०२२ को टाउन हॉल पन्ना में जिले के सभी ग्राम कोटवार को प्रशिक्षित किए जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला  का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में समस्त ग्राम कोटवार  को चुनाव ड्यूटी के दौरान आदर्श आचार संहिता, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, एसपीओ को क्या करना है क्या नहीं करना है  आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव के दौरान उनके दायित्वों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी को प्रशिक्षण सामग्री एवं कम्युनिकेशन प्लान भी वितरित किया गया। है।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित कोटवारों के सवालों का भी समाधान किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी अभिषेक गौतम द्वारा भी विस्तृत निर्देश सरल भाषा में प्रदाय किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद सभी के लिए स्वल्पाहार भी रखा गया। उक्त प्रशिक्षण में  रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी अरुण सोनी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आने वाले दिनों में नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं होमगार्ड के कर्मचारियों को भी चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Created On :   20 Jun 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story